देहरादून। अनीता रावत।
मोहन काला को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने पर कांग्रेसियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से इस निर्णय को शेर वापस लेने की मांग उठाई हैं ऐसा न करने पर श्रीनगर में एक आपात बैठक बुलाई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वीरेंद्र नेगी ने ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिना विश्वास में लिए मोहन काला को पार्टी में शामिल करना गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि इससे सभी कार्यकर्ता आहत हैं इसलिए इसका लगातार विरोध किया जाएगा। इस संबंध में श्रीनगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कमल रावत के अनुसार मोहन काला को पीछे के दरवाजे से पार्टी में शामिल करना गलत निर्णय है। उन्होंने इस संबंध में 14 फरवरी को बैठक बुलाने का निर्णय किया है। इधर पौड़ी में कांग्रेस कमेटी ने भी मोहन काला का विरोध शुरू कर दिया है। वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के साथ एक धोखा है इसलिए इसका विरोध करते रहेंगे। वक्ताओं ने मोहन काला का विरोध करते हुए पूर्व विधायक गणेश गोदियाल का समर्थन कर किया है। साथ ही मोहन काला को तत्काल पार्टी से बाहर करने की मांग उठाई है।