हल्द्वानी। अनीता रावत
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिये कांग्रेस ने मशक्कत तेज कर दी है। भाजपा सरकार की नीतियों और पांच साल के कार्यकाल को लेकर सवालों के साथ कांग्रेस खटीमा से परिवर्तन यात्रा का आगाज करने जा रही है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सहप्रभारी ने इसके लिये कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की है। साथ ही बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का भी सुझाव दिया।
गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुयी। यहां कापड़ी, पार्टी की प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह और सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी जरिता लैतफलंग, का कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने तलवार और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बैठक में परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मंथन किया गया। प्रदेश सहप्रभारी दीपिका ने बताया कि परिवर्तन यात्रा का पहला चरण तीन सितंबर की सुबह दस बजे से खटीमा शहीद स्मारक से प्रारंभ होगा। यात्रा के तहत जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं की जायेंगी। बताया कि परिवर्तन यात्रा दूसरे दिन किच्छा से लालकुआं और तीसरे दिन कालाढूंगी से होते हुए जसपुर जायेगी। अंतिम दिन बाजपुर, गदरपुर और रुद्रपुर मुख्यालय में यात्रा का समापन होगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी समेत सभी प्रांतीय नेता शामिल होंगे। कहा कि उत्तराखंड की जनता जिस बदलाव की उम्मीद चाहती ही, कांग्रेस उनकी उम्मीद के अनुसार परिवर्तन करेगी।
इस मौके पर जिला प्रभारी व पूर्व सांसद महेंद्र पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक नारायण पाल, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, अलका पाल, सरवर यार खान, गणेश उपाध्याय, मुक्ता सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, सीपी शर्मा, नारायण बिष्ट, हरीश पनेरू, पुष्कर राज जैन, ममता हालदार, पवन वर्मा, मदन लाल खन्ना, राजू भुसरी, सुरेश पपनेजा, संदीप चीमा, अरूण चौहान, जय सिंह गौतम, राजेश प्रताप सिंह, सुनीता टम्टा बाजवा, नईम प्रधान, संदीप सहगल,मोहन खेड़ा, अरूण तनेजा, रेखा सोनकर, मोहन पांडेय, प्रमोद शर्मा, सुनील जडवानी, सुशील गाबा, वीरेंद्र सिंह, श्यामल मंडल, देवेंद्र शाही, नासिर हुसैन, अबरार अंसारी आदि मौजूद रहे।