देहरादून। अनीता रावत
चारधाम यात्रा को शुरू करने के लिए कांग्रेस भी हाईकोर्ट में पैरवी करेगी। कांग्रेस ने हाईकोर्ट में इस मामले पर पक्ष रखने के लिए पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह नेगी को अधिकृत किया है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बाबत वकालतनामे पर हस्ताक्षर किए। गुरूवार को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित है। गोदियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा जहां देश-दुनिया के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ी है। वहीं लाखों लोगों की रोजीरोटी भी इस पर निर्भर है। कोरोना संक्रमण कम होने पर जब सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं तो फिर चारधाम यात्रा पर रोक उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान गुरूवार से शुरू हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल की सदस्यता रसीद काटने के साथ प्रदेश में अभियान की शुरूआत होगी। प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों के लिए अलग अलग टारगेट तय किए गए हैं। कांग्रेस की 18 सितंबर से हरिद्वार में शुरू होने जा रही परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष-संगठन पृथ्वीपाल सिंह चौहान ने बताया कि 17 सितंबर की शाम को पार्टी के शीर्ष नेता हरिद्वार पहुंच जाएंगे। वहां हर की पैड़ी पर गंगा जी की पूजा की जाएगी। अगले दिन 18 सितंबर को सुबह 10 बजे दूधाधारी चौक से हर की पैड़ी, वहां से ज्वालापुर को यात्रा रवाना होगी। 20 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे में कनखल में जनसभा के साथ परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का समापन होगा।