हल्द्वानी। अनीता रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस दिसंबर तक प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर देगी। संगठन में इसकी चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बागियों की भी पार्टी में वापसी होगी, लेकिन जरूरत के हिसाब से। पूर्व सीएम ने दावा किया कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। 2022 में कांग्रेस की राज्य में सरकार बनेगी।
रविवार को देहरादून जाते समय विधायक आदेश चौहान के निवास पर रुके पूर्व सीएम हरीश रावत हिन्दुस्तान से रूबरू हुए। रावत ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। जनता कांग्रेस को इतने विधायक देगी कि पार्टी पूरे पांच साल तक आत्मविश्वास से सरकार चलाएगी। पार्टी में बागियों के वापसी के सवाल पर रावत ने कहा कि राज्य में भाजपा ने जब से दल बदल कराया है तब से सरकार चल नहीं पाई। राज्य को स्थिरता नहीं दी।
भाजपा ने राज्य में तीन मुख्यमंत्री बदल दिए। जिससे प्रदेश की जनता का खासा नुकसान हुआ। बोले, भाजपा न तो खुद स्थिरता ला पाई और न ही कांग्रेस को स्थिर रहने दिया। हमको जिनकी जरूरत थी वो ले आए हैं। अब जिसकी जरूरत समझेंगे उसी को ही पार्टी में वापस लेंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत मंत्री हरक सिंह रावत की माफी मांगने के प्रकरण के सवाल पर चुप्पी साध गए। इसके बाद रावत ने ग्राम निवारमंडी स्थित गिरिराज सिंह के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया।