हल्द्वानी। अनीता रावत
भाजपा छोड़कर हाल में कांग्रेस में लौटे पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के बाजपुर से ही फिर चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच पार्टी में अंदरखाने कलह बढ़ गई है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं और किसानों ने बैठक कर आर्य को बाजपुर के अलावा किसी और सीट से चुनाव लड़ाने की मांग उठा दी है। इन लोगों ने आर्य के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर पिछले चुनाव में प्रत्याशी रही सुनीता टम्टा को ही प्रत्याशी बनाने की मांग भी की है।
मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा की अगुवाई में चीनी मिल गेस्ट हाउस में स्थानीय कांग्रेस नेताओं और किसान नेताओं की बैठक हुई। किंदा ने कहा कि पूर्व मंत्री आर्य पिछले दो चुनाव से लगातार पार्टी बदलते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार पार्टी कार्यकर्ता और जनता भी उनका साथ नहीं देगी। किंदा ने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी से मैदान में उतरी सुनीता टम्टा ही बाजपुर से टिकट की हकदार हैं। उनके पति जगतार बाजवा किसान आंदोलन में सक्रिय हैं। कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेंद्र बेदी का कहना था कि आर्य बड़े नेता हैं, वे किसी भी सीट से लड़कर चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन बाजपुर सीट उन्हें सुनीता के लिये छोड़नी होगी। कहा कि बीते दिनों पार्टी के शीर्ष नेता भी सुनीता की दावेदारी पर मुहर लगा चुके हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने यहां तक कह दिया कि अगर पार्टी ने आर्य को टिकट दे भी दिया तो स्थानीय कार्यकर्ता उन्हें बाजपुर में प्रचार नहीं करने देंगे। बैठक में यशपाल आर्य के विरोध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अजीत पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह, ग्राम प्रधान मनोज राठौर, ग्राम प्रधान मंजीत सिंह, मिथुन सिंह, ग्राम प्रधान दिलबाग सिंह, बीडीसी गुरजंट रन्धावा, बीडीसी सदस्य अमर सिंह, ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह, पूर्व प्रधान विचित्र सिंह, ग्राम प्रधान सुबेग सिंह, किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रन्धावा, किसान नेता विक्रम जीत सिंह गिल, मंगा सिंह, ग्राम प्रधान लवजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह आदि मौजूद रहे।