देहरादून। अनीता रावत
कांग्रेस नेता को नगर निगम की संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत करना महंगा पड़ गया। इस पर कब्जा करने वालों ने कांग्रेसी नेता पीट पीट कर घायल कर दिया। अस्पताल में घायल कांग्रेसी नेता का इलाज चल रहा है। इस मामले में कांग्रेसी नेता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में जयपाल जाटव ने बताया कि संजय राजभर, अजय राजभर निवासी शिवाजी नगर विजय राजभर, सोनिया शैला, ममता ने उन्हें पीटकर और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किय। इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की शैला ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जयपाल जाटव ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार जयपाल जाटव निवासी सोमेश्वर ने बताया कि बुधवार सुबह 9:00 बजे हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी कार्यालय में आरोपी पहुंचे और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने बचकर अपनी जान बचाई। इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि जयपाल जाटव ने पुरानी चुंगी के पास जमीन कब्जाने की शिकायत नगर निगम में की थी। इसी के विरोध में हमलावरों ने उन्हें पीटा और बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।