हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते विकास प्राधिकरण को खत्म किया जाएगा। सरकार बनीं तो बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। नौकरी मिलने तक 5 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यह बातें पिथौरागढ़ में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही।
रविवार को पिथौरागढ़ में में कांग्रेस ने सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने कई पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि सैन्य बाहुल्य है। सेना के लोगों ने हमेशा देश की सुरक्षा में अपना बड़ा योगदान दिया है। रावत ने कांग्रेस शासनकाल में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए किए गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे में विफल है। इस सरकार को आम जनता की पीड़ा से सरोकार नहीं है। रावत ने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारों, महिलाओं व बुजुर्गों के हित में काम करेगी।
प्रदेश में सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी, सरकारी नौकरी देने तक उन्हें प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। कहा कि प्रदेश में पहले साल सरकार बनने पर 100 व दूसरे साल से 200यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। विकास प्राधिकरण के खिलाफ जनाक्रोश को भांपते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इसे समाप्त किया जाएगा।