कोटद्वार। अनीता रावत
कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच के सामने एक मकान के छत पर खड़े होकर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए, जिसके चलते मुख्यमंत्री को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक ना पड़ा और पुलिस ने मौके पर महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिय। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपना भाषण पूरा किया। मंगलवार को मालवीय उद्यान स्थित योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। वन मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत के बाद मुख्यमंत्री ने भाषण देने के लिए जैसे ही माइक पकड़ा, उसी समय कार्यक्रम स्थल के पास एक मकान की छत पर महिला कांग्रेस कमेटी कि प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा, शकुंतला चौहान, हर्षिता ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए, शोर सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। इस पर सीएम ने कहा कि जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो कुछ लोग काला टीका लगाने के लिए जरूर पहुंचते हैं। इस विरोध के बीच उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को अपना काम करने देना चाहिए और हमें अपना काम करते रहना चाहिए इसके बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया।