बढ़ी सियासी गर्मी तो किसने भाजपा को कहा, भारतीय जासूस पार्टी

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी


नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
पेगासस स्पाइवेयर के जरिए मंत्रियों, पत्रकारों और अन्य बड़े हस्तियों के फोन हैक करने का तथाकथित मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं कि वह आपके फोन में सब कुछ पढ़ रहे हैं। उनके डर पर हंसी आती है, यह भारतीय जासूस पार्टी है। वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ विघटनकारी संगठन हैं जिन्हें भारत की तरक्की पसंद नहीं। मानसून सत्र से एक दिन पहले यह रिपोर्ट इसलिए जारी की गई ताकि भारत को बदनाम किया जा सके, पर विघटनकारी शक्तियां कामयाब नहीं होंगी।
पेगासस स्पाइवेयर के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत तमाम नामी हस्तियों के फोन हैक किए जाने के दावों के बाद सोमवार को देश भर में बवाल मच गया। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। वहीं, केंद्र सरकार ने इसे भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
गौरतलब है कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 300 फोन नंबर हैक किए गए। इसमें तीन विपक्ष के नेता, 40 पत्रकार, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, सुरक्षा एजेंसियों के लोगों व उद्योगपतियों के फोन शामिल हैं। इन नंबरों को लोकसभा चुनाव से पहले 2018-19 के बीच निशाना बनाया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और मंत्रियों के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और मीडिया समूहों की भी जासूसी। भाजपा भारतीय जासूस पार्टी बन गई है। प्रधानमंत्री बताएं, वे कौन से आतंकवाद से लड़ रहे थे। गृहमंत्री इस्तीफा दें। इस पर तीखा पलटवार करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह देशविरोधी एजेंडा चलाने वालों की साजिश है। इस मामले से पार्टी या सरकार को जोड़ने का एक भी सबूत नहीं है। जब 45 देश इस स्पाइवेयर का प्रयोग कर रहे तो भारत ही निशाने पर क्यों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *