पटना। राजेन्द्र तिवारी
बिहार के बड़े राजनीतिक घरानों में से एक लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लालू के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव में मतभेद की खबरें आए दिन सामने आ रही है। तेज प्रताप यादव ने लालू राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान कर पहले ही इस मामले को हवा दे दी थी। अब तेजस्वी यादव को दो प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर दिए गए हैं अल्टीमेटम से चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है। सियासी जानकार इसे पार्टी पर वर्चस्व जमाने की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल अध्य्क्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ से विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने छोटे भाई और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। विधायक तेज प्रताप ने दो दिन का समय देते हुए कहा है कि वह शिवहर और जहानाबाद पर उनके दो उम्मीदवारों के बारे में फैसले करे, नहीं तो उन्हें उस पर खुद फैसला करना होगा।
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को यह अल्टीमेटम ऐसे समय में दी है जब एक दिन पहले ही उन्होंने सारण लोकसभा सीट से खुद उतरने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अग्नेश कुमार और चंद्रप्रकाश यादव को शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट से आधिकारिक तौर पर उतारे गए आरजेडी प्रत्याशियों के खिलाफ लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर उतारने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप ने कहा कि मैनें अपने छोटे भाई से कहा है कि वह अगले दो दिनों के भीतर यह बताए कि मेरे दो उम्मीदवारों को शिवहर और जहानाबाद सीट पर पार्टी से उतार रहे हैं। अल्टीमेटम के बाद तेज प्रताप ने कहा कि मैं खुद अपना फैसला लूंगा। मेरे भाई ने मुझे इस बात का भरोसा दिया है कि वह इस मामले पर बात करेंगे।
testing…