जम्मू ।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जिले के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए सचिवों की एक समिति गठित कर दी गई है। बारी-बारी से मंडल मुख्यालय बदले जाने संबंधी मांग को लेकर करगिल क्षेत्र के लोगों के प्रदर्शनों के बीच ये कदम उठाया गया है।
राज्यपाल ने रियासी जिले के कटरा शहर में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, लद्दाख को मंडल का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। हमने सचिवों की एक समिति गठित की है जो मुद्दे को देखेगी जिससे कि करगिल को न्याय मिल सके। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक बड़े फैसले में आठ फरवरी को लद्दाख को पृथक प्रशासनिक और राजस्व मंडल बनाए जाने को मंजूरी दे दी थी जिसका मुख्यालय लेह में होगा।