देहरादून। अनीता रावत
नैनीताल जिले में एक छात्र ने फीस की रकम से जुआ खेलकर पुलिस को लूट की कहानी बता कर खलबली मचा दी।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र ने ऑनलाइन जुआ खेलने में करीब ₹25000 गवा दिए और जब उसके पिता ने पूछा कि पैसे कहा गए तो उसने खुद के साथ लूटपाट और मारपीट की कहानी बताई, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छात्र से पूछताछ की तो उसने पुलिस को खुद की रची हुई झूठ की सारी कहानी बताई। इसके बाद पुलिस ने छात्र का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
काशीपुर निवासी किशनलाल टम्टा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके बेटे सौरभ टम्टा के साथ लूटपाट की गई है। इसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र से फीस के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि उसके साथ 3 लड़कों ने मारपीट की और ₹25000 लूट लिए। इस संबंध में हल्द्वानी एसपी सिटी ने जांच पड़ताल शुरू की और लुटेरों की तलाश में तीन टीमें गठित की। बैंक से जांच पड़ताल की गई तो बैंक प्रबंधक ने बैंक से पैसे निकालने की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से छात्र से पूछताछ की तो उसने झूठी कहानी की बात कही। बाद में पता चला कि उसने जुएं में सारे पैसे गवा दिए और परिजनों की डांट से बचने के लिए उसने झूठी कहानी गढ़ दी। इस पर पुलिस ने आरोपी छात्र का ₹5000 का चालान कर दिया।