हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में अब 11 साल पुरानी कार में सीएनजी किट नहीं लगवा सकते। हालांकि उत्तर-प्रदेश में पेट्रोल कार में सीएनजी किट लगवाने की उम्र सीमा 15 साल निर्धारित है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने केवल 11 साल पूर्व खरीदे गए वाहनों में ही सीएनजी किट लगवाने की छूट दे रखी है। इस संबंध में डीलर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
रुद्रपुर स्थित (ग्रीन फ्यूल) मिज्जो ऑटो गैस प्राइवेट लिमिटेड के डिस्ट्रिब्यूटर संदीप बाजवा ने बताया है कि परिवहन निगम से जारी निर्देश के मुताबिक, एक अप्रैल 2010 में पंजीकृत बीएस-4 वाहनों में ही सीएनजी किट लगाने की अनुमति है। इससे पूर्व की गाड़ियों में उत्तराखंड परिवहन निगम के निर्देशानुसार किट नहीं लगाई जा रही है। संदीप बाजवा ने बताया कि विभिन्न कंपनियों की अलग-अलग मॉडल की करीब 44 वाहनों में सीएनजी किट लगाई जा रही है। असित कुमार झा, एआरटीओ का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने बीएस-4 वाहनों में ही सीएनजी किट लगवाने की छूट दी है। नियमों के मुताबिक, एक अप्रैल 2010 से पूर्व के वाहनों में सीएनजी किट नहीं लगाई जाएगी। बताया जा रह है कि पेट्रोल के आसमान छूते दामों के कारण मेट्रो सिटी की तरह उत्तराखंड में भी लोगों का रुझान सीएनजी वाहनों की तरफ बढ़ा है। लोगों की डिमांड देखते हुए अब कार कंपनियां खुद ही सीएनजी फिटेड गाड़ियां बाजार में उतार रही हैं।