देहरादून। अनीता रावत
अब जल्द ही देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी सीएनजी बसें दौड़ेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
इससे पहले हल्द्वानी से नैनीताल और मसूरी से देहरादून के बीच हुई सीएनजी बस सेवा सफल रही। इसके बाद परिवहन निगम ने सीएनजी की 50 नई बसों का करार कंपनी के साथ किया है। इसके तहत 25 बसें नैनीताल और 25 बसें देहरादून में संचालित की जाएगी। इन बसों को पर्वतीय और मैदानी इलाकों में भी दौड़ाया जाएगा।औद्योगिक क्षेत्र को प्रदूषण से बचाएगा सीएनजीऔद्योगिक क्षेत्रों में वाहनों के प्रदूशण के साथ कंपनियों के उड़ते धुएं से भी लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। सीएनजी बसों के दौड़ने कुछ हद तक वायु प्रदूषण पर अंकुश लग सकेगा। इसके लिए अधिकारी ही नहीं मंत्री भी चिंता जता चुके हैं कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से प्रदेश के मौसम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के दून समेत छह शहरों में वायु प्रदूषण कई गुना अधिक है।
देहरादून में 241 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर। इसके अलावा रूद्रपुर, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश में भी प्रदूषण की यहीं स्थिति है। परिवहन निगम के अधिकारियोंं के अनुसार सीएनजी बसों के लिए करार अंतिम चरण में है। प्रथम चरण में करीब दस बसों का संचालन किया जाएगा। फिलहाल सीएनजी की व्यवस्था संबंधित कंपनी ही कराएगी।