उत्तराखंड में सीएम ने बांटे ब्याजमुक्त ऋण के चेक

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

रूद्रपुर देहरादून। अनीता रावत


रूद्रपुर में समकेतिक सहकारी विकास परियोजना एवं दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण ब्याज मुक्त ऋण योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री को पहुंचना था, लेकिन बारिश के चलते पीएम मोदी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योजना के तहत चयनित तीन किसानों और दो महिला समूहों को को चेक सौंपे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे किसानों और महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में बृहस्पतिवार शाम करीब 5रू30 बजे मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत मैनाझुंडी गांव सितारगंज के गुरुबख्श सिंह को गेहूंए धान व गन्ने की फसल के उत्पादन के लिए एक लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण का चेक दिया।
देवलगढ़ ;पौड़ीद्ध निवासी किसान हरि सिंह को पशुपालन के लिएए जबकि मुनस्यारी ;पिथौरागढ़द्ध निवासी जसवंत सिंह को आलू उत्पादन के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया। नई दिशा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों नीलमए प्रेमा देवीए प्रगति टम्टा और चंपा को जूट बैग एवं मशरूम उत्पादन के लिए पांच लाख रुपये के ऋण का चेक दिया गया। शबनम महिला सहायता समूह को अगरबत्ती एवं मोमबत्ती उत्पादन के लिए इसके सदस्यों मुन्नी नयालए नीशाए महरून जहांए भूरी व हसीना को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावतए परिवहन मंत्री यशपाल आर्यए महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्यए सांसद भगत कोश्यारी विधायक राजकुमार ठुकराल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *