पटना। बिहार में जदयू-राजद सरकार को लेकर शनिवार को हालचल और तेज हो गई। इस बीच शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ब्रह्मपुर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। पूजा अर्चना के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद थे। यह तस्वीर अपने आप बहुत कुछ कह गई। वहीं राजद के क्षेत्रीय विधायक शंभूनाथ यादव के कार्यक्रम से दूर रहना भी चर्चाओं में रहा।
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को ब्रह्मपुर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सीएम ने प्रथम चरण के तहत मंदिर व तालाब के हुए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही दूसरे फेज के कार्य का शुभारंभ भी किया। 8 करोड़ 74 लाख की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर और तालाब के लिए विकास का कार्य कराया गया है। उद्घाटन के बाद सीएम ने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां आगे भी विकास का कार्य कराने की बात कही। सीएम अपने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही मंदिर में पहुंच गए थे। वे मंदिर में लगभग 30 मिनट तक रहे। इससे पहले मंदिर परिसर में पहुंचने पर सीएम का डमरू बजाकर बनारस से पहुंचे अर्चकों ने स्वागत किया। इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के जज डॉ.. एसएन पाठक ने सीएम को मंदिर तथा शिव सरोवर का चित्र भेंट किया। इस दौरान प्रसिद्ध संत जीयर स्वामी जी महाराज भी विशेष तौर पर आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर सुबह से ही मंदिर में आम लोगों की पूजा-अर्चना पर रोक लगी रही। इस अवसर पर राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष निराला, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पटना कमिश्नर कुमार रवि, शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा, डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार के अलावा जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, संजय सिंह राजनेता, भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।