देहरादून। अनीता रावत
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर ऐतिहासिक हिमालयन कार रैली की साक्षी बनने जा रही है। 9 नवंबर को नज़ीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन कार रैली मसूरी के हेरिटेज होटल वैलकम द सवॉय पहुंचेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पदमभूषण रस्किन बांड 10 नवंबर को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
हिमालयन कार रैली को लेकर हेरिटेज होटल वैलकम द सवॉय के मैनेजर गौरव बाली ने बतायााा कि नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव ने मसूरी में रैली की मेजबानी पर सहमति दे दी है। 9 नवंबर को कार रैली मसूरी पहुंचने पर होटल वेलकम द सवॉय में गाला इवनिंग का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से होटल हिमालयन कार रैली का गवाह बनता आ रहा है। नज़ीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव 1981 की हिमालयन रैली का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को होटल से कारों की सबसे बड़ी परेड रोमांचक यात्रा पर कुफरी के लिए रवाना होंगे। नज़ीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव का आयोजन इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब (आईएआरसी) के संस्थापक और फेडरेशन ऑफ़ मोटरस्पोर्ट क्लब ऑफ़ इंडिया (एफएमसीएसआई) के पूर्व अध्यक्ष नज़ीर हुसैन की याद में किया जाता है। चार दशक पहले हिमालयन कार रैली मसूरी से होकर गुजरती थी, लेकिन यह रैली बाद में बंद कर दी गई थी।