सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुएं में डूबने से कक्षा सात की छात्रा की मौत हो गयी। वह कुएं से पानी लेने के लिए गयी थी।
सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के घघरा गांव निवासिनी कक्षा सात की छात्रा 15 वर्षीय अनिता पुत्री रामदेव शुक्रवार के शाम को कुंए से पानी भर रही थी। पानी भरते समय अचानक रस्सी टूट गई और वह कुंए में गिर गई। कुंए में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गई और उसकी मौत हो गई। मृतिका के पिता रामदेव ने बताया कि अनिता विद्यालय में पढ़ने गयी थी। जब वह पढ कर घर आयी तो पानी नहीं था, कुंए पर पानी लेने चली गई। पानी भरते समय रस्सी टूट गई और वह कुंए में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताया कि घर पर अकेली मां थी कुछ देर बाद जब पता चला तो वह शोर मचाने लगी और गांव के लोग दौड़कर आये। अनिता को कुंए से किसी प्रकार से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना रात में करीब आठ बजे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।