हल्द्वानी। अनीता रावत
परिवहन मजदूर संघ का दो दिवसीय त्रिवार्षिक प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो गया। काठगोदाम स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में उत्तराखंड रोडवेज की स्थिति और सुधारों पर मंथन किया गया। शाखा प्रतिनिधियों ने डिपो स्तर की समस्याओं से भी अवगत कराया।
वक्ताओं ने उच्च स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार को उत्तराखंड रोडवेज की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। कहा कि कुप्रबंधन के चलते आज उत्तराखंड रोडवेज की यह दुर्गति हुई है। कर्मचारियों से वेतन की रिकवरी हो रही है। अगर निगम की स्थापना से लेकर आज तक के आय व्यय का ऑडिट होगा, तो अफसरों की पोल खुल जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि रोडवेज के प्रबंध निदेशक पद पर आईएएस अफसर को बैठाने से भी निगम की व्यवस्थाएं लचर हैं। परिवहन निगम सेवा से ही रोडवेज का प्रबंध निदेशक बनाया जाए तो रोडवेज के हालात सुधरेंगे।
भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश परिवहन प्रभारी रविंद्र हिम्मते ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री बीके शर्मा ने किया। इस मौके पर भारतीय परिवहन मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश शर्मा, बीएमएस प्रदेश महामंत्री शेखरानंद पांडे, डीडी शर्मा, लीला बोरा, रमेश जोशी, बालमुकुंद सुयाल, पवन, नवीन कपिल, मीना जोशी, रामप्रीत यादव, प्रमिला मैरी, भगवती पांडे, दान सिंह सूर्या आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मेयर डॉ.रौतेला ने रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जब महीने भर काम करते हैं, तो उनको वेतन भी समय पर मिलना चाहिए। मेयर ने मुख्यमंत्री से परिवहन निगम कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वार्ता करने का इस मौके पर आश्वासन भी दिया।