नई दिल्ली।
चीन ने ताइवान मामले को लेकर जापान को खुलेआम परमाणु बम से हमले करने की धमकी दी है। उसने कहा कि अगर जापान ने ताइवान की मदद की तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सीसीपी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के जरिए जापान पर परमाणु हमले की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो एक चैनल पर चलाया गया है और सीसीपी ने इसकी पुष्टि की है। वीडियो में कहा गया है कि हम सबसे पहले परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। ताइवान न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो को चीन के प्लेटफॉर्म सिंगुआ पर 20 लाख बार देखा गया है। वीडियो को बाद डिलीट कर दिया गया, लेकिन इस वीडियो की कॉपी यूट्यूब और ट्विटर पर अपलोड कर दी गई है। वहीं, बीजिंग ने लिथुआनिया को अपने यहां ताइवानी दूतावास खोलने की इजाजत देने पर चेतावनी दी है। चीन द्वीपीय क्षेत्र ताइवान को अपना मानता है। वह इस क्षेत्र पर बल पूर्वक कब्जा करने की धमकी भी दे चुका है। वह ताइवान के साथ किसी देश के राजनयिक संबंध स्थापित करने का भी विरोध करता है।