बीजिंग।
ऑस्ट्रेलिया स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी इंटरनेट 2.0 ने कोरोना वायरस के चीन से संपर्क को लेकर एक दावा किया है। दावे के मुताबिक, चीन ने कोरोना का पहला मामला आने की जो तारीख बताई, उससे एक महीने पहले वहां के हुबेई प्रांत में पीसीआर जांच किट बड़ी तादाद में खरीदी गई।
सुरक्षा कंपनी के मुताबिक, चीन के हूबेई प्रांत में 2019 में पीसीआर (पॉलीमर चेन रिएक्शन) जांच किट की मांग अचानक बढ़ गई। 2019 में हुबेई प्रांत में पीसीआर जांच पर 67.4 मिलियन युआन (10.5 मिलियन डॉलर) खर्च किए गए, जो 2018 में हुई जांच से दोगुने थे। इंटरनेट 2.0 का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया कि यह डेटा एक वेबसाइट से एकत्रित किया गया है और उसका विश्लेषण किया गया है। विश्लेषण टीम में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी शामिल हैं।