बीजिंग।
आर्थिक वृद्धि दर घटने के बाद चीन ने कंपनियों एवं निजी निकायों को करों में 45 अरब डॉलर की छूट दी है। चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पिछले महीने 300 अरब डॉलर की कर राहत देने की घोषणा की थी। यह इसकी पहली किश्त है। चीन की आर्थिक वृद्धि दर दो दशक के निचले स्तर पर आ गई है। इसके अलावा चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की चुनौती से भी जूझ रहा है। चीन के मंत्रिमंडल ने बुधवार को कहा कि कंपनियों एवं निजी निकायों को बिजली एवं इंटरनेट शुल्क, बंदरगाह एवं रेलवे शुल्क तथा कई अन्य शुल्कों में सालाना करीब 300 अरब युआन यानी 45 अरब डॉलर की राहत मिलेगी। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि कंपनियों के लिए बिजली शुल्क में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसके साथ ही मध्यम एवं छोटे उपक्रमों के लिए इंटरनेट शुल्क में 15 प्रतिशत की कटौती की गई है। मंत्रिमंडल ने कहा कि ट्रेडमार्क के पंजीयन शुल्क में भी कटौती की जाएगी। निजी निकायों के लिए पोस्टल आयात शुल्क, रीयल एस्टेट पंजीयन शुल्क, पासपोर्ट शुल्क और मोबाइल इंटरनेट शुल्क आदि में कटौती की जाएगी।