सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में मूर्धवा-बीजपुर मार्ग पर लगे जाम में प्रसव पीड़िता को लेकर जा रही एम्बुलेंस फंस गई। इससे एम्बुलेंस में ही जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गयी। इससे परिवार वालों में कोहराम मच गया।
सोनभद्र म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडीहरा गांव निवासी 28 वर्षीय देवमती पत्नी राजू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया । महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे। एम्बुलेंस जब मूर्धवा – बीजीपुर मार्ग पर रनटोला के पास पहुँची तो वहां भीषण जाम लगा था। एंबुलेंस रनटोला में जाम में फंस गई । जाम लंबा होने के कारण एंबुलेंस चालक ने महिला की हालत को देखते हुए उसे दुद्धी के रास्ते जिला चिकित्सालय जाना चाहा। एंबुलेंस घुमाकर दुद्धी के रास्ते जिला अस्पताल जाने के दौरान दुद्धी के पास ही महिला ने दम तोड़ दिया। चालक को शक होने पर उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस चालक शव को सीएचसी के ही सुपुर्दगी में देकर वापस लौट आया। जच्चा – बच्चा की मौत के बाद परिजन मातम में डूब गए ।