हल्द्वानी। अनीता रावत
ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान जनता से किया। उन्होंने कहा कि जनमानस के लिए सरकारें विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ उन्हें लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संबंधित व्यक्ति को योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि हमेशा सरकार उनके साथ है। इस मौके पर खटीमा के शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिजनों को हर समय मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिलाधिकारी की भी उन्होंनेे सराहना की और कहा कि जिलाधिकारी ने अपने प्रयासों से दस लाख रुपए जमा कर शहीद के परिजनों को देने का जो संकल्प लिया है वह सराहनीय है। इस मौके पर काफी संख्या में विधायक और भाजपा के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने जनता से कहा कि आगे कोई विकास में कमी नहीं होने देंगे और सरकारी योजनाओं का जनता है सीधा लाभ पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयास करेंगे।