हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। बुधवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गुरुवार सुबह 10:15 बजे एसएसबी हेलीपैड जोग्यूड़ा पहुंचेंगे। 10:30 बजे मेला स्थल पहुंचकर वह जौलजीबी मेले का शुभारंभ करेंगे। करीब एक घंटा 20 मिनट रुकने के बाद सीएम हेली से गौचर के लिए रवाना होंगे। मेले को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
जौलजीबी मेले की शुरुआत 1871 में हुई थी। मेला राजा पुष्कर पाल ने शुरू कराया। इसे व्यापारिक पहचान दिलाने का श्रेय राजा विक्रम और गजेन्द्र पाल को जाता है। अस्कोट निवासी महेश बताते हैं कि पूर्व में कैलास मानसरोवर यात्री काली-गोरी नदी के संगम में स्नान करते थे। इसके बाद ही आगे की यात्रा शुरू होती थी। वर्ष 1914 के दौरान व्यापारिक महत्व को देखते हुए तिब्बती और शौका व्यापारी सांभर, कस्तूरी, जड़ी-बूटियों के साथ ही कपड़ा, नमक, तेल, गुड़ यहां बेचने के लिए लाते थे। 1962 युद्ध के बाद अब तिब्बती व्यापारी इस मेले का हस्सिा नहीं है। इस मेले में वर्तमान में भारत के साथ ही नेपाल के व्यापारी कारोबार को पहुंचते हैं।