लखनऊ को लखनऊ में दिखाना है दम

स्पोर्ट्स

लखनऊ। लखनऊ को अपने घरेलू मैदान पर शुक्रवार को चेन्नई से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। इससे लखनऊ सुपर जायंट्स को पार पाना होगा। इकाना स्टेडियम की पिच पर चेन्नई के गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और महेंद्र सिंह धौनी की प्रेरणा वाली चेन्नई की टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं। वहीं केएल राहुल की टीम को लगातार दो हार झेलनी पड़ी है। टीम को हार की हैट्रिक से बचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों ने गुरुवार को जमकर अभ्यास किया। खल रही मयंक की कमी : लखनऊ के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वह दो हार से हम चिंचित तो हैं लेकिन चेन्नई के खिलाफ टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी। टीम में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। लखनऊ को युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खल रही है जो चौटिल हैं। वह गुजरात के खिलाफ एक ओवर फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए थे। उनके पेट के नीचे दर्द और मांसपेंशियों में मामूली खिंचाव भी है। ऐसे में वह फिलहाल विश्राम कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ भी उनका खेलना तय नहीं है। उनके गैर मौजूदगी में लखनऊ की तेज गेंदबाजी यश ठाकुर, नवीन उल हक और मोहसिन खान के भरोसे है। स्पिन की कमान बिश्नोई, क्रुणाल और सिद्धार्थ संभाल रहे हैं।
लखनऊ के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। पूरन निरंतर रन बना रहे हैं पर उनको अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा। पूरन ने टीम के लिए एक अर्धशतक से 161.59 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 223 रन बनाए हैं। डिकॉक अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। राहुल (204) में भी निरंतरता का अभाव है। स्टाइनिस और आयुष बडोनी भी योगदान देना चाहेंगे।
गायकवाड़ चेन्नई की कमान जरूर संभाल रहे हैं पर पूरा चक्रव्यूह धौनी रच रहे हैं। विकेट के पीछे खड़े रहकर वह पूरे मैदान पर नजर रखते हैं। चेन्नई का हौसला बुलंद है। टीम छह में से चार मैच जीतकर शीर्ष चार में है। गायकवाड़ ने भी लय हासिल कर ली है। वहीं धौनी फिनिशर का अपना काम बखूबी निभा रहे हैं। शिवम दुबे टीम के तुरुप के इक्के हैं। वह छह मैचों में चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 242 रन बना चुके हैं। दुबे की निगाह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर है। उनके अलावा डेरिल, रचिन और राहणे भी योगदान दे रहे हैं। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वह पांच मैचों में दस विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा पथिराना, देशपांडे, दीपक चाहर भी फॉर्म में हैं। फिरकी गेंदबाजों में जडेजा, मोइन, तीक्ष्णा भी बल्लेबाजों के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *