जौनपुर। आशीष राय
जौनपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गांव में भी मिले इसके लिए सरकार के साथ स्थानीय विधायक भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधायक केराकत दिनेश चौधरी के प्रयासों से लोगों को सीएचसी में बेहतर सुविधाएं मिल रही है। गांव के नजदीक स्वास्थ केन्द्रों पर दो सीएचसी पर सुविधा बढ़ायी जा रही है। बताया जा रहा है कि साल 2020-21 में बदलापुर और शाहगंज में ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए एक-एक कमरा बनाया जा चुका है। वहीं फ्रीज तथा अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर भी निरीक्षण कर चुके हैं। आख्या भेजी जा चुकी है। लखनऊ से स्टेट ड्रग आफिसर की ओर से लाइसेंस जारी होने के बाद ब्लड स्टोरेज का काम शुरू हो जाएगा। उधर तीन सीएचसी शाहगंज, केराकत, बदलापुर (एफआरयू) प्रथम संदर्भन इकाई पहले से संचालित हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम संदर्भन इकाइयों पर सिजेरियन आपरेशन (प्रसव) से बच्चा पैदा करने, पैदा हुए गंभीर बच्चों के लिए फोटोथेरेपी मशीन और रेडिएंट वार्मर की व्यवस्था रहती है। इससे हाइपोथर्मिया एवं पीलिया से प्रभावित नवजात की जान बचाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष में दो और सीएचसी मड़ियाहूं व मछलीशहर को भी शामिल किया गया है। अब तहसीलों पर बनी सीएचसी एफ़आरयू हो चुकी हैं। इन दोनों सीएचसी पर एफ़आरयू से संबंधित व्यवस्था करने के लिए उपकरण व साजोसामान उपलब्ध कराने के लिए गैप मूल्यांकन किया जा रहा है। राज्य स्तर से बजट प्राप्त होते ही सभी उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे।