हरिद्वार, करन उप्रेती।
चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। ट्रैवल एजेंसियों ने चारधाम का किराया घटा दिया है। इसमें लग्जरी बसों से लेकर टैक्सी और टेंपो ट्रैवलर शामिल हैं। किराया घटने से परिवहन कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। टैक्सी के किराये में चार हजार रुपये की कमी की गई है।
धामों के कपाट बंद होने में अब करीब 40 दिन शेष रह गए हैं। ट्रैवल कारोबारियों की मानें तो किराया घटाने के बावजूद सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। पूर्व में दी जा रहीं सुविधाएं नए पैकेज में भी जारी रहेंगे। बता दें कि चारधाम दर्शन के लिए तीन लाख से ज्यादा यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है। प्रशासन की मानें तो इस सीजन में अभी तक 20 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री उत्तराखंड आ चुके हैं। शुक्रवार को ऋषिकेश में 700 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।