नई दिल्ली। देव
जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन 16 के पहले करोड़पति बने। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते, लेकिन सात करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का जवाब देने से पहले ही उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया। शो के होस्ट और मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनकी जमकर तारीफ की।
कंपनी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर जश्न के इस पल को शेयर किया, जिसमें केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन चंद्र प्रकाश की जीत की घोषणा करते हुए दिखाई दिए। बचपन से ही गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के बावजूद चंद्र प्रकाश हॉट सीट तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस सीजन के पहले करोड़पति चंद्र प्रकाश को हम सब की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं! चंद्र प्रकाश से सवाल पूछा गया था कि किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है। उसके अरबी नाम का अर्थ है ‘शांति का निवास’? इसके विकल्प थे:- ए) सोमालिया, बी) ओमान, सी) तंजानिया और डी) ब्रुनेई…। चंद्र प्रकाश ने ‘डबल डिप’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और तंजानिया का सही जवाब दिया। इस सवाल का जवाब देते ही वह एक करोड़ रुपये जीत गए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे सात करोड़ रुपये का सवाल पूछा कि 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला बच्चा कौन था? इसके जवाब के बारे में अनिश्चित और कोई लाइफलाइन न होने के कारण चंद्र प्रकाश ने खेल छोड़ने का फैसला किया। जब अनुमान लगाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने विकल्प ए-वर्जीनिया डेयर चुना, जो सही निकला।