हल्द्वानी। अनीता रावत
चम्पावत जिला दूसरी लहर के बाद अब कोरोना से मुक्त हो गया है। जिले में वर्तमान में कोई भी कोरोना सक्रिय केस नहीं है। इसके अलावा बागेश्वर और टिहरी जिले में भी एक-एक एक्टिव केस बचे हैं, जबकि पौड़ी में तीन और उत्तरकाशी में चार ही एक्टिव केस बचे हैं।
चम्पावत जिले में कोरोना की पहली लहर में करीब 1866 लोग संक्रमित हुए थे, जिसमें नौ लोगों को जान भी गंवानी पड़ी थी। जबकि, कोरोना की दूसरी लहर में करीब 58 सौ लोग संक्रमित हुए थे, जिसमें करीब 45 लोगों की मौत हुई थी। इस साल मार्च अंतिम सप्ताह के बाद से जिले में कोरोना के मामले दोबारा सामने आने लगे थे। पर इसके बाद क्षेत्र में कोरोना के केस लगातार कम होते गए। अब जिले में कोरोना का कोई भी सक्रिय केस नहीं है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी कुछ समय के लिए चम्पावत जिला कोरोना मुक्त हो गया था। डॉ. आरपी खंडूरी, सीएमओ ने बताया कि चम्पावत जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या शून्य हो गई है। वर्तमान में कोई भी कोविड मरीज होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती नहीं है। पिछले कई दिनों से जिले में कोई नया संक्रमित भी नहीं मिला है। सैंपलिंग लगातार जारी है।