सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह की अध्यक्षता में कर्मा ब्लॉक के टिकुरिया व केकराही गांव में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में अनीता सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहाकि तत्काल अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने के लिए कैंप का आयोजन 5 सितंबर से ग्राम पंचायत टिकुरिया व केकराही में करवाते हुए आयोग को अवगत कराएं। साथ ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई समीक्षा भी की। प्राप्त प्रकरणों के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए आयोग को अवगत कराएं। उसके उपरांत जनपद में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नेम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी/ प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी राजेश खरवार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव राष्ट्रीय आजीविका मिशन से एके जौहर, महिला थाना अध्यक्ष संतु सरोज, खंड विकास अधिकारी कर्मा रमेश कुमार, महिला शक्ति केंद्र से साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई से गायत्री दुबे, शेषमणि दुबे ,रोमी पाठक, विणा राव, सुधीर शर्मा ,विपिन कुमार कनौजिया नेहा अग्रहरी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी शीला सिंह आदि मौजूद रहे।