देहरादून। अनीता रावत
लक्सर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान की सोची समझी चाल है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार ठोस कार्रवाई करती है तो कांग्रेस पार्टी साथ देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा सरकार केवल वादों पर आई, जिन्हें वह भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया। इससे भी प्रदेश की जनता निराश और मायूस है, जिसका जवाब जनता अगले चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने क केवल रोजगार का वादा किया और रोजगार दिलाया नहीं। उन्होंने कहा कि इससे युवा परेशान है और अब आगामी चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय बिना समय गंवाये केंद्र को पाक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। केंद्र के इस कदम पर कांग्रेस पूरी तरह से साथ देगी। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में चौधरी हुकम सिंह, सत्यवीर गुर्जर, संजय सैनी, कृष्णपाल मुखिया, सोनू मुखिया, डॉ उमादत्त शर्मा, अमित शर्मा, रतेंद्र तिवारी, योगेश मुखिया, बालेश्वर सिंह, राजेश रस्तोगी, श्रीगोपाल नारसन, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।