देहरादून। अनीता रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास को लेकर चर्चा हुई।
जनरल बिपिन रावत दो दिन के दौरे पर दून पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार को वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रात्रि विश्राम के लिए देहरादून में आर्मी गेस्ट हाउस पहुंचे। सोमवार को एलबीएस एकेडमी मसूरी में उनका कार्यक्रम है। सोमवार शाम को ही वह दिल्ली लौट जाएंगे। रविवार देर शाम सीडीएस रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम धामी से मिले। सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत ने राज्य के सीमांत क्षेत्रों में सड़कों व संचार नेटवर्क मजबूत करने की पैरवी की। इस मुख्य सचिव एसएस सन्धु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, आनन्द वर्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, लेफ्टीनेंट जनरल हरिन्दर सिंह, कमांडेंट आईएमए मेजर जनरल संजीव खत्री, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल राहुल आर सिंह, पूर्व सैन्य अफसर जेएस नेगी, जीएस रावत, आनंद रावत आदि मौजूद रहे।