हल्द्वानी। अनीता रावत
सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पहली बार हो रही टर्म-1 परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का भी प्रयोग किया जाएगा। बोर्ड ने ओएमआर शीट का सैंपल स्कूलों को भेजा है, जिसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पहले देनी होगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से स्कूलों को ओएमआर शीट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि टर्म-1 के तहत 10वीं की परीक्षा 17 नवंबर व 12वीं की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, टर्म-2 परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में कराई जाएंगी। ओएमआर शीट को लेकर बोर्ड ने बताया है कि परीक्षार्थी से संबंधित जानकारी ओएमआर शीट में पहले से ही दर्ज होगी। परीक्षार्थी को क्वेश्चन पेपर कोड ओएमआर शीट पर लिखना जरूरी होगा। इसके अलावा प्रश्नों के उत्तर देने के लिए काली या नीली बॉल पेन से संबंधित गोले को भरना होगा। इसके आगे खाली बॉक्स में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन का सीरियल नंबर भी दर्ज करना होगा। ऐसा न करने पर उस क्वेश्चन को अटेंप्ट नहीं माना जाएगा। यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया गया है तो अंत में संबंधित सीरियल नंबर के गोले को बॉल पेन से भरना जरूरी होगा।