लखनऊ । सीमा तिवारी
एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की वारदते थमने का नाम नहीं ले रहीं। तस्कर तस्करी के लिए नए नये तरकीब भी अपना रहे है। विदेश से लाया जा रहा सोना पकड़नेे के बाद पुलिस ने कहा कि चाय के डिबबे मेंं छुपाकर सोना लाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक तस्कर को एयरपोर्ट सिक्योरिटी वालों ने 26 लाख के सोने के साथ पकड़ा। तस्कर का नाम पुनदेव राम बताया गया। वह शारजाह से लखनऊ आया था। उसने सोने के बिस्किट चाय की पत्ती और हेयर क्रीम के डिब्बे में विशेष तरीके से छुपा रखे थे। उसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। पुनदेव बिहार के सिवान का रहने वाला है। उसके पास से करीब 763 ग्राम सोना बरामद किया गया। इससे पहले भी कई बार सोने के तस्कर एयरपोर्ट पर पकड़े जा चुके हैं।