देहरादून। अनीता रावत
पेंशन भोगी के खाते से जालसाजों ने साढ़े चार लाख की रकम उड़ाई दी। यह रकम देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के अलग-अलग एटीएम से निकाली गई है। पेंशनधारी भुक्त भोगी के पास मोबाइल से मैसेज नहीं पहुंचने के कारण इस जालसाजी का पता नहीं चल पाया। अब वह बैंक में पासबुक की इंट्री कराने पहुंचे तो इस धोखाधड़ी की उन्हें जानकारी हुई और उनकी पैरों से जमीन खिसक गई। पीड़ित की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में सतीशं चंद्र निवासी ग्राम फुलसनी प्रेमनगर सेंट्रल स्कूल जालंधर में नौकरी करते थे। उन्होंने वहां भी घर बनाया है और कुछ माह पहले ही वह दून आ गए। उन्होंने जालंधर की बैंक से अपना खाता देहरादून में करा दिया था। बैंक ने उन्हें दो एटीएम जारी किए थे। लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
एसओ दिलबर सिंह ने बताया कि मामला एटीएम क्लोनिंग का लग रहा है। मामले की जांच कर रहे है, मुंबई, बिहार और दिल्ली के जिन एटीएम से रूपये निकाले गए है उनकी जानकारी मांगी गई है।