हल्द्वानी। अनीता रावत
पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र के एक पटवारी पर जमीन संबंधी कागज बनाने के नाम पर घूस मांगने की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ जसवीर सिंह चौहान के मुताबिक, बीते अगस्त में आशुतोष पुनेठा पुत्र राजेंद्र पुनेठा निवासी लोहाघाट ने ईड़ाकोट, मंगोली के पटवारी कौशल पुनेठा पर उनकी जमीन के कागजात बनाने के एवज में उनसे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जिसमें युवक ने पटवारी के साथ फोन हुई वार्ता को टेप भी किया था। तब युवक पर भी पटवारी ने चौकी में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया था। एसओ चौहान ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार रात को एसपी के निर्देश पर आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच टनकपुर के सीओ अविनाश वर्मा कर रहे हैं।
तीन माह पहले यह प्रकरण सामने आने पर लोहाघाट में खूब हंगामा मचा था। दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे थे। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर लोग चम्पावत के एसपी से मिले थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। दूसरे पक्ष ने घूस मांगने से संबंधित ऑडियो भी वायरल कर दिया था। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल हुए इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।