Case filed against four for assaulting a doctor in Kashipur

काशीपुर में डॉक्टर से मारपीट के आरोप में चार पर केस

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज के तीमादारों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर रोड स्थित एक अस्पताल में तैनात डॉ. आरिफ अली शाह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 14 दिसंबर को अस्पताल में ठाकुरद्वारा से मरीज बुद्धन खां आईसीयू में भर्ती हुआ। तब मरीज की पल्स बहुत कम थी। सीपीआर देने के बाद मरीज की हालत में सुधार आ गया था। गंभीर स्थिति में मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉ. आरिफ ने बताया कि उसके बाद भीड़ एकत्रित होकर आईसीयू में घुस गई और ड्यूटी के दौरान उनके अभद्रता कर मारपीट की। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने फरमान पुत्र बुद्धन खां, उसके भाई अच्छन खां, सुहैब खान, सरफराज निवासी ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद और सवाब खान निवासी अल्ली खां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई बिपुल जोशी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *