हल्द्वानी। अनीता रावत
गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे 14 कांवड़ियों को पुलिस ने पकड़ कर क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सभी के खिलाफ मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है। यही नहीं कांवड़ियों को कपड़ा बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। कांवड़ियों के लिए सीमाओं को भी सील किया गया था। लेकिन रविवार को हरियाणा से कुछ कांवड़िए हरिद्वार पहुंच गए। हरकी पैड़ी पुलिस ने सूचना मिलते ही सभी कांवड़ियों को पकड़ लिया। पूछताछ में कांवड़ियों ने अपने नाम बृजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव, सूरज कुमार पुत्र सुरेश, अंशुल सिंह पुत्र अरविंद सिंह, अमन पुत्र राकेश चौहान, विकास पांडे पुत्र विजेंद्र पांडे, भानु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, प्रमोद साहू पुत्र घनश्याम, ओमवीर पुत्र ज्ञान सिंह यादव, धर्मेश पुत्र शिव कुमार, प्रदीप कुमार पुत्र रामनरेश, सुशील पुत्र राजित राम, शैलेश कुमार पुत्र शिव कुमार, अरविंद कुमार पुत्र जयचंद, अंकुर शर्मा पुत्र वीरपाल निवासीगण कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा बताया है। वहीं दो दुकानदार राहुल सैनी पुत्र कुंवर सेन निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और तोतीराम सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला देहरादून के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। यह दोनों दुकानदारों ने कांवड़ियों को कपड़े बेचे थे। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने इसकी पुष्टि की है।