मिशिगन। किताबों से जुड़ी मोहब्बत का नजारा तब देखने को मिला, जब मिशिगन के सेरेनडिपीटी बुक्स नामक बुकस्टोर ने अपने 9,100 किताबों को एक बेहद अनोखे अंदाज में अपनी नई दुकान पर शिफ्ट करा दिया।
बुकस्टोर की मालकिन मिशेल टुपलिन ने जब नई बड़ी दुकान में शिफ्ट होने का फैसला लिया, तो उन्होंने पूरे शहर से मदद की अपील की। उनकी ये आवाज रंग लाई और करीब 300 से ज्यादा लोग और एक वफादार कुत्ता भी इस मिशन में शामिल हो गए।
लोगों ने एक मानव श्रृंखला बनाई और पुरानी दुकान से नई दुकान तक एक-एक किताब को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में एक हाथ से दूसरे हाथ तक पहुंचा दी। नई दुकान पुरानी जगह से सिर्फ 350 फीट दूर थी। इस किताबी कारवां को पूरा करने में महज दो घंटे से भी कम वक्त लगा।
मालकिन मिशेल टुपलिन ने कहा कि यह देखकर दिल भर आया कि किताबों से जुड़ा हर कोई, चाहे वो 6 साल का बच्चा हो या 91 साल की बुजुर्ग महिला, इस बुक ब्रिगेड का हिस्सा बना। यह सिर्फ दुकान नहीं, बल्कि हमारे शहर की आत्मा का हिस्सा है।
