देहरादून। रुड़की में देहरादून बाईपास पर बारात की एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवा सोशल मीडिया के लिए रील बनाने में व्यस्त थे। प्रथमदृष्टया लापरवाही हादसे का कारण मानी जा रही है।
मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार को टांडा भनेड़ा गांव से मुबलीन की बारात पाड़ली गुर्जर गांव जा रही थी। अलग-अलग वाहनों में बाराती गुजर रहे थे। इनमें से एक कार में पांच बाराती सवार थे। तांशीपुर पुल पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 26 वर्षीय अरशद और 25 वर्षीय गुलशेर निवासी टांडा भनेड़ा रुड़की की मौके पर मौत हो गई। जबकि अमजद, दिलबहार और सुफियान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को भगवानपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कार के पीछे बारात की बस चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार युवक घर से ही मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए चले थे। इस दौरान कई बार वह खिलाड़ी से सिर भी बाहर निकाल रहे थे। अन्य बारातियों ने रास्ते में उन्हें टोका भी था, लेकिन वे नहीं माने। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार का कहना है कि रील बनाने की बात भी सामने आई है। दुर्घटना के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है। दिल्ली से पौड़ी स्थित कुठार गांव में पूजा में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका पुत्र शामिल है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से निकाला। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि बड़ेथखाल मोटरमार्ग पर मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे हादसा हुआ। कार व्यासघाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।