हल्द्वानी। अनीता रावत
रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यूं के पास बीते शनिवार देर रात कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई। 108 आपात सेवा से उसे सीएचसी गरमपानी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया।
अल्मोड़ा के ओढ़खोला धारानौला निवासी नितिन कुमार (27) पुत्र मनोज कुमार शनिवार देर रात वैगनआर कार संख्या यूके 01 टीए-5959 से हल्द्वानी से रानीखेत की ओर आ रहा था। खैरना से आगे निकलने के बाद रात करीब डेढ़ बजे बमस्यूं के समीप कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया है कि हादसे वाले स्थान पर आबादी न होने से काफी देर बाद एक व्यक्ति ने घायल के कराहने की आवाज सुनी। सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार व विजेंद्र आर्य के साथ ही एसडीआरएफ, फायर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम ने रात के घने अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। रेस्क्यू में करीब दो घंटे का वक्त लगा। 108 आपात सेवा के माध्यम से घायल को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी गरमपानी पहुंच गए। खैरना चौकी के इंचार्ज गुलाब सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया।