बीजिंग।
चीन में कोरोना का टीका न लगवाने वाले लाखों लोगों के लिए नई मुश्किल खड़ी हो सकती है। चीन में टीका न लगवाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे होटल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल जैसे अन्य स्थानों पर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
उत्तरी चीन में एक प्रांतीय राजधानी के अधिकारियों ने कहा है कि कोविड-19 का टीका नहीं लगाने वाले नागरिकों को अस्पतालों, मॉल, सबवे, होटल और बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। शहर के स्थानीय कार्यकर्ताओं को उन लोगों के नाम और विवरण प्रतिदिन जमा करने का आदेश दिया गया है, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। इतना ही नहीं चीनी मीडिया ने रविवार को बताया कि इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी होहोट की सरकार ने कहा कि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है और उन्हें कोविड-19 फैलाने के लिए जिम्मेदार पाया गया तो उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। यह पहली बार है जब चीन के किसी बड़े शहर के अधिकारियों ने चिकित्सा कारणों को छोड़कर टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है।