कनाडा का ऐलान, चीन से डरेंगे नहीं

अंतरराष्ट्रीय

टोरंटो। कनाडा ने साफ कर दिया है कि वह चीन के दबाव से नहीं डरेगा। हुआवेई कंपनी के 5जी नेटवर्क को लेकर बढ़ते विरोध के बीच कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि चीनी दबाव से वह डरने वाले नहीं है। चीन ने हाल में यह धमकी दी थी कि अगर 5जी नेटवर्क के लिए उपकरण की आपूर्ति को लेकर हुआवेई पर प्रतिबंध लगाया गया तो इसके नतीजे ठीक नहीं होंगे।
कनाडा और चीन के बीच हालिया घटना से तनातनी बढ़ गई है। ऐसे आरोप हैं कि टेलीकॉम क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी पर चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का नियंत्रण है या यह कंपनी चीन के लिए जासूसी में मदद करती है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अन्य देशों ने इसकी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री राल्फ गुडेल ने कहा कि कनाडा बेहद स्पष्ट है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू ने कहा कि ऐसे हालात में चिंता की बात यह है कि चीन के वाणिज्यिक हित और उसका राजनीतिक दबदबा तथा धमकियां सबकुछ एकसाथ मिल गये हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कनाडा वासियों और दुनिया भर के लोगों के लिए चिंता की बात है।’ कनाडा और उसकी सुरक्षा एजेंसियां इस बात का अध्ययन कर रही हैं कि हुआवेई के उपकरण का इस्तेमाल क्या ठीक होगा, क्योंकि फोन निर्माता कंपनी 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी को शुरू करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *