वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अगर हम कनाडा और मैक्सिको को सब्सिडी दे रहे हैं तो दोनों देशों को अमेरिका का हिस्सा बन जाना चाहिए। अमेरिका अपने दोनों पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको को क्रमश: 100 अरब डॉलर और 300 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहा है। 78 वर्षीय ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कनाडा और मैक्सिको ने अपने-अपने क्षेत्रों से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के प्रवेश को नहीं रोका तो वह दोनों देशों पर भारी शुल्क लगा देंगे। ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि हम दोनों देशों को भारी सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए। हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं, तो उन्हें अमेरिका का एक राज्य बन जाना चाहिए। ट्रंप ने कुछ अमेरिकी सीईओ की इस टिप्पणी का खंडन किया कि शुल्क से अमेरिका को नुकसान होगा और आम वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे आम लोगों पर दबाव बढ़ेगा। ट्रंप ने कहा कि इसका अमेरिकियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने हमारे लिए एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था बनाई। अगर हमें युद्ध एवं अन्य चीजों के साथ शुल्क से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो मैं युद्ध का जवाब शुल्क से देना चाहूंगा। मैं यही कहूंगा कि आप लोग लड़ना चाहते हैं, तो अच्छी बात है आप लड़िए, लेकिन आप दोनों ही अमेरिका को 100 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करेंगे। अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो शुल्क के कई उद्देश्य हैं।