लंदन।
ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को 51 और देशों तथा क्षेत्रों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा है कि बदलाव का मतलब है कि यात्रा बीमा के साथ व्यापक सुगमता के साथ कुछ और गंतव्यों तक लोग यात्रा कर सकेंगे। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने कहा, इस अद्यतन परामर्श से विदेशों की यात्रा आसान होगी। कारोबार, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, परिवार और दोस्त फिर से मिल पाएंगे। मुझे खुशी है कि यात्रा को सुरक्षित रूप से फिर से खोलना लोगों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने और दुनिया भर में अधिक गंतव्यों की यात्रा करने की अनुमति देता है। शुक्रवार की घोषणा के पहले ब्रिटेन सरकार ने इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी कई घोषणाएं की थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका ले चुके भारतीयों को भी देश की यात्रा के लिए योग्य सूची में शामिल किया गया। पर्यटन विभाग ने गुरुवार को कहा कि 11 अक्तूबर को चार बजे से ब्राजील, घाना, हांगकांग, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की समेत 37 और देशों तथा क्षेत्रों में योग्य टीका ले चुके यात्रियों को ब्रिटेन के निवासियों की तरह ही टीकाकृत माना जाएगा जबतक कि इंग्लैंड में आगमन के 10 दिन पहले उन्होंने ‘रेड लिस्ट’ वाले देशों या क्षेत्रों की यात्राएं न की हो।