नई दिल्ली, देव। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की गवर्निंग बॉडी ने 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी परीक्षा में बेसिक कैलकुलेटर के उपयोग की मंजूरी दे दी है। यह फैसला 2025-26 शैक्षणिक सत्र से लागू होगा।
यह निर्णय बोर्ड की 140वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में दिसंबर 2023 में लिया गया था, लेकिन इसके विवरण हाल ही में सार्वजनिक किए गए हैं। परीक्षा समिति के प्रस्ताव के अनुसार, केवल बेसिक, नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर की अनुमति होगी, जिनका उपयोग जोड़, घटाना, गुणा, भाग और प्रतिशत गणना जैसी वित्तीय गणनाओं तक सीमित रहेगा। बोर्ड जल्द ही स्वीकृत कैलकुलेटर मॉडल्स के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा ताकि उन्नत या प्रोग्रामेबल उपकरणों के उपयोग को रोका जा सके। फिलहाल, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को कैलकुलेटर उपयोग की अनुमति देता है, जबकि सीआईएससी ने 2021 में 12वीं के छात्रों को यह सुविधा दी थी।
