कैमरन ग्रीन ने शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया को संभाला

स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड। कैमरन ग्रीन ने वेलिंगटन की चुनौतीपूर्ण पिच पर न्यूजीलैंड के तेज आक्रामण का हटकर सामना किया। पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को लगातार गिरते विकेटों के बीच ग्रीन एक छोर पर डटे रहे। उनकी 155 गेंदों में 16 चौकों से सजी 103 रन की नाबाद पारी से ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 279 रन बना लिए थे। स्टंप के समय ग्रीन के साथ जोश हेजलवुड बिना खाता खोले क्रीज पर थे।
न्यूजीलैंड ने ठंडे और बादलों भरे मौसम में सुबह टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बीती रात हुई बारिश से पिच पर नमी थी। जैसे ही धूप निकली मेहमान टीम के तेज गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। लंच से 10 मिनट पहले न्यूजीलैंड ने स्टीव स्मिथ (31) का एकमात्र विकेट झटका था। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (1), उस्मान ख्वाजा (33) और ट्रेविस हेड (1) पवेलियन पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 89 रन हो गया।
मिचेल मार्श (40) और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। मैट हैनरी ने ब्लेंडल के हाथों मार्श को कैच करवाकर यह साझेदारी तोड़ी। ग्रीन ने इसके बाद डटकर खेलते हुए न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 154 गेंद में दिन के अंतिम ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लंच के बाद वैरिएशन का अच्छी तरह इस्तेमाल किया जिससे उन्हें जल्दी जल्दी विकेट मिले। न्यूजीलैंड के लिए हैनरी ने चार जबकि विलियम ओरोरके और स्कॉट कुगेलेजिन ने दो-दो विकेट लिए। रचिन रवींद्र को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *