कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया के हाफ मून बे में कद्दुओं का 51वां विश्व चैंपियनशिप आयोजित हुआ। इसमें उद्यान विशेषज्ञ ट्राविस जिंजर का कद्दु विजेता घोषित हुआ। इसका वजन 1,121 किलोग्राम है। यह पिछले साल के विजेता कद्दु के वजन से कम है, जो 1,247 किलोग्राम का था चैंपियन कद्दु का आकार एक छोटी सी कार के बराबर भी कहा जा सकता है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले कद्दु का वजन मात्र 2.7 किलोग्राम है। जिंजर ने अपने चैंपियन कद्दु को उगाने के पीछे ‘उपजाऊ मिट्टी’ का योगदान बताया। पिछले वर्ष भी जिंजर ने ही यह खिताब जीता था। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पिकअप ट्रक में कद्दु को लादकर जिंजर अपने परिवार के साथ यहां आए थे। अब उन्हें दक्षिणी कैलिफोर्निया जाना है जहां, इस कद्दु को 3डी मास्टरपीस में बदलकर हैलोवीन इवेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।