शिमला। टीएलआई
हिमाचल के कुल्लू जिले में गुरुवार को खाई में बस गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 31 लोग घायल हो गए। 39 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि पांच लोगों ने इलाज दौरान दम तोड़ा। प्रारम्भिक जांच में हादसे की वजह नौसिखिया ड्राइवर का गाड़ी चलाना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 75 लोग सवार थे। हादसे में अभी तक 44 लोगों की मौत और 31 गंभीर रूप के घायल हो गए। हादसे में बस का ऊपरी हिस्सा तो पूरी क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों के शव इधर-उधर बिखर पड़े थे। ग्रामीणों की की मदद से प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य जारी था। घायलों में अधिकतर कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कुल्लू और मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में अपनों के शवों को देखकर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूत्रों ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर यात्री बंजार स्कूल और कॉलेज के छात्र थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रीजनल अस्पताल कुल्लू को अलर्ट पर रखा गया है। सीएमओ कुल्लू ने जिले की सभी एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया है।
कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निजी बस (बस पंजीकरण संख्या एचपी 66-7065) जिले के बंजार तहसील के धोथ मोर के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई। बचाव अभियान जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने के अंत में भी हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बस हादसा हुआ था। एक बस के 200 फुट गहरी खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हुई थी। यह बस डलहौजी से पंजाब के पठानकोट जा रही थी। कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।
इस हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा डलहौजी उपमंडल के बानीखेत से पहले पंचपुला पुल के पास हुआ। चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुतुनगुरु ने कहा कि हादसे में कई मुसाफिर जख्मी हुए।